Wednesday 4 October 2023

विधि शासन विधि शासन का अर्थ होता है की कोई भी व्यक्ति विधि से ऊपर नहीं है प्रत्येक व्यक्ति चाहे उसकी अवस्था या पद कुछ भी हो देश के सामान्य वीडियो के अधीन और साधारण न्यायालय की अधिकारिकता के भीतर है राष्ट्रपति से लेकर देश का निधन से निर्धन व्यक्ति समान विधि के अधीन है और बिना औचित्य के किसी कृति के लिए समान रूप से उत्तरदाई है इस संबंध में सरकारी अधिकारियों और साधारण नागरिकों में कोई भी विभेद नहीं किया गया है।
विधि शासन का सिद्धांत इंग्लैंड के प्रोफेसर डायसी द्वारा दिया गया डायसी के अनुसार विधि शासन के तीन सिद्धांत हैं
 1. विधि की सर्वोच्चता या मनमानी शक्ति का अभाव 
2. विधि के समक्ष क्षमता 
3.संविधान सामान्य विधि का परिणाम है

 डायसी के प्रथम दो सिद्धांत भारत में मान्य है किंतु तीसरा तत्व मान्य नहीं है क्योंकि भारत में व्यक्तियों के अधिकारों का स्रोत संविधान है।
 भारत में अनुच्छेद 14 में विधि के शासन का सिद्धांत समाहित है। अनुच्छेद 14 के अनुसार भारत राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष क्षमता से अधिक वीडियो के समान संरक्षण से राज्य द्वारा वांछित नहीं किया जाएगा अनुच्छेद 14 का प्रथम सिद्धांत डायसी के विधि शासन सिद्धांत से तथा दूसरा सिद्धांत अमेरिका के संविधान के 14वें संशोधन से लिया गया है

0 comments:

Post a Comment

Unordered List

Sample Text

Blog Archive

Search This Blog

Powered by Blogger.

About Me

MY NAME IS ANAND PANDEY. I AM FROM SHRAVASTI DISTRICT OF UTTAR PRADESH. I LIKES TO MAKE ONLINE WEBSITES AND BLOGS.

Popular Posts

Recent Posts

Text Widget